नई दिल्ली: योगेश अग्रवाल
आज अरविंद केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक के बाद आतिशि के नाम पर मुहर लगाकर चुनाव होने तक आतिशि को दिल्ली की मुख्यमंत्री घोषित कर दिया। इसके तत्पश्चात् आतिशि ने प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल को अपना गुरू बताया और उन्हें धन्यवाद भी दिया। साथ ही आतिशि ने जनता से अपील भी की कि उन्हें कोई भी मुख्यमंत्री बनने पर बधाई ना दे और ना ही उन्हें फूल मालाएँ पहनाई जाएँ।
उन्होंने ये ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री कोई भी हो वह करेंगे जनता की सेवा ही।