भाजपा के पूर्व केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जातिगत जनगणना के राहुल गांधी के प्रस्ताव पर यह टिप्पणी लोकसभा में की: जिसकी जात का पता नहीं, वो गणना की बात करता है। जिसके बाद विपक्ष की तरफ़ से संसद में ज़ोरदार हंगामा हुआ।हालाँकि राहुल गाँधी ने कहा कि मुझे इसके लिए अनुराग ठाकुर से कोई माफ़ी नहीं चाहिये परंतु तभी अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर की इस टिप्पणी को आड़े हाथ लेते हुए बोला कि आप जाति नहीं पूछ सकते। देखते-देखते संसद में हंगामा खड़ा हो गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी अनुराग ठाकुर के इस बयान पर अपनी सहमति ही नहीं जताई बल्कि उसे री-ट्वीट भी किया।