नेपाल विमान हादसे में 19 में से 18 लोगों की मृत्यु
काठमांडू एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा
नेपाल की राजधानी काठमांडू के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा हो गया। इसमें विमान में 19 लोग सवार थे, जिनमें से 18 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि पायलट का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सौर्य एयरलाइंस का विमान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहा था, तभी उड़ान भरते समय यह हादसे का शिकार हो गया। हादसा इतना भयानक था कि विमान के परखच्चे उड़ गए। बचाव टीम राहत पहुंचाने के काम में जुट गई है।काठमांडू एयरपोर्ट पर इस हादसे के बाद विमानों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है।इस एयरपोर्ट के पास केवल एक ही रनवे है, ऐसे में हवाई यातायात को प्रबंधित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर यह हादसा हुआ जब सौर्य एयरलाइंस का घरेलू विमान एन9एएमई नियमित रखरखाव कार्य के लिए पोखरा जा रहा था। यह बमबॉर्डियर सीआरजे-200 विमान था वो रनवे पर फिसल गया और उसमें तुरंत आग लग गयी। हाल के वर्षों में खराब हवाई सुरक्षा रिकॉर्ड के लिए नेपाल की आलोचना की गई है, लेकिन इन दुर्घटना की वजहों में मानवीय भूल के अलावा आंशिक रूप से अचानक मौसम परिवर्तन और दुर्गम चट्टानी इलाकों में स्थित हवाई पट्टियां भी शामिल हैं। पिछले साल जनवरी में, यति एयरलाइंस का एक विमान पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पांच भारतीयों सहित सभी 72 लोग मारे गए थे। तब दुर्घटना का कारण मानवीय भूल बताया गया था।