नई दिल्ली- योगेश अग्रवाल | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 23 जुलाई को अपना 7वां बजट पेश कर रही हैं। 2024 के बजट में पर्सनल टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी घोषणा की गई है। नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर आम आदमी को बड़ी राहत देने की कोशिश की गई है।
इसके अलावा वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन सस्ता करने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा कैंसर की दवाईयाँ भी सस्ती की गई हैं। लिथियम आयन बैटरी सस्ती करने की घोषणा की गई है जिससे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल भी सस्ते हो सकें। साथ ही इम्पोर्टेड ज्वेलरी भी सस्ती करने की घोषणा से महिलाओं को भी रिझाने की कोशिश की गई है।
2024 के आम चुनावों के परिणामों के चलते इस बार सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता की सुध ली है और महंगाई कम करने के प्रयास इस बजट में दिखाई दे रहें हैं।
इस बजट में इंफ़्रास्ट्रक्चर पर भी काफ़ी ज़ोर दिया गया है। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री जी ने रखा है, ये बजट उस दिशा में भी प्रयासरत दिखाई दे रहा है।
बजट से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए सब्सक्राइब करें “openeyesnews.com” को।