Business

भारत की पहली कूपे SUV टाटा ‘कर्व’

इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ

टाटा मोटर्स ने बुधवार, 7 अगस्त को भारत की पहली कूपे SUV ‘कर्व’ 17.49 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च की। ये भारत की पहली कार भी है, जिसमें इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। हालांकि पेट्रोल-डीजल वर्जन की कीमत अभी नहीं बताई गई है।

टाटा का दावा है कि कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन 1 रुपए में 1 किलोमीटर चलेगा। ये 15 मिनट की चार्जिंग में 150 किलोमीटर चल सकती है। कार में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। टाटा कर्व की बुकिंग 12 अगस्त से शुरू होगी।

कर्व EV का मुकाबला MG ZS EV और अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV से रहेगा। वहीं ICE पावर्ड कर्व की टक्कर सिट्रोएन बेसाल्ट से रहेगी। इसके अलावा ये कार हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट जैसी कॉम्पैक्ट SUV को भी टक्कर देगी।

टाटा कर्व ईवी को 5 वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शन के साथ 17.49 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया गया है, जो टॉप वैरिएंट में 21.99 लाख रुपए तक जाती है।

वहीं, कर्व के ICE वर्जन को पेट्रोल-डीजल इंजन ऑप्शन के साथ 4 वैरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 2 सितंबर को बताई जाएंगी।

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक वर्जन

एक्सटीरियर: फ्लश-टाइप डोर हैंडल वाली टाटा की पहली कार
टाटा कर्व EV की ओवरऑल डिजाइन कंपनी की नेक्सॉन EV और पंच EV से इंस्पायर्ड है। इसके फ्रंट में कनेक्टेड LED DRL और बंपर पर ऑल LED हेडलाइट सेटअप दिया गया है। हेडलाइट सेटअप के बीच में एक क्लोज पैनल है, जहां चार्जिंग फ्लैप लगा है।

साइड में 18 इंच के एरोडायनामिक स्टाइल अलॉय व्हील दिए गए हैं। कर्व टाटा की पहली कार है, जिसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल मिलते हैं। वहीं, व्हील आर्च स्क्वरिश आकार के हैं और ऊपर एक SUV-कूपे स्टाइल स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है।

रियर में कनेक्टेड LED टेल लाइट सेटअप, स्किड प्लेट के साथ मोटा ब्लैक बंपर, ट्राएंगुलर रिफ्लेक्टर और रिवर्स लैंप्स दिए गए हैं। कार का ग्राउंड क्लियरेंस 190mm और वाटर वेडिंग कैपेसिटी 450mm है। इसका बूट स्पेस 500 लीटर है और आगे बोनट में 11.6 लीटर का फ्रंक स्पेस भी दिया गया है।

इंटीरियर: पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग पैड मिलेगा
कर्व कूपे SUV में नेक्सॉन की तरह वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है।

इसके अलावा, पैनोरमिक सनरूफ, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग पैड, एयर प्यूरीफायर, 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम (320वॉट सबवुफर समेत) और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर मिलते हैं।

कर्व ईवी में अपडेट टाटा ‘IRA’ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसमें आर्क्ड.ईवी भी दिया गया है, जो अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर वीडियो स्ट्रीम की सुविधा देता है। इससे आप टचस्क्रीन पर गेम भी खेल सकते हैं।

पावरट्रेन: 8.6 सेकेंड में 0-100 की स्पीड पकड़ सकती है
कार में परफॉर्मेंस के लिए लिक्विड कूल्ड PMS मोटर दी गई है, जो 123kw की मैक्सिमम पावर और 2500Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 8.6 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 160kmph है।

SUV में रेंज बढ़ाने वाले टायर मिलते हैं। कर्व ईवी में 4-लेवल बैटरी रिजनरेशन सिस्टम दिया गया है, जिसे ड्राइवर पेडल शिफ्टर का इस्तेमाल करके कंट्रोल कर सकता है। कार में तीन ड्राइविंग मोड- ईको, सिटी और स्पोर्ट मिलते हैं।

बैटरी और रेंज: 15 मिनट चार्ज में 150 Km चलेगी कर्व
मोटर को पावर देने के लिए कार में दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। इसमें एक 45kWh और दूसरा 55kWh का बैटरी पैक शामिल है। 45kWh बैटरी पैक के साथ फुल चार्ज पर 502km और 55kW बैटरी पैक के साथ 585 की रेंज मिलेगी।

कार के साथ 70kW का फास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे इसे 10-80% तक सिर्फ 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि कर्व को 15 मिनट चार्ज करने पर 150km की रेंज मिलेगी। बैटरी पैक को IP67 सेफ्टी मिलती है।

सेफ्टी फीचर्स: 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा

सुरक्षा के लिए कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

नेविगेशन और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर ड्राइवर स्क्रीन पर डिस्प्ले होते हैं। टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसके तहत एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

भीड़ में लोगों को अलर्ट करने के लिए ‘इकोस्टिक साउंड सिस्टम’
टाटा मोटर ने कर्व EV में इकोस्टिक साउंड सिस्टम दिया है, जिससे कार की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे से कम होने पर साउंड बाहर सुनाई देगा। यह फीचर भीड़भाड़ वाले एरिया में पैदल चल रहे लोगों को अलर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}