भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप टी-20 2024 के सेमी-फाइनल में बांग्लादेश को हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब दूसरे ग्रुप में पाकिस्तान का मुक़ाबला श्रीलंका की टीम से होगा और जो भी टीम जीतेगी फिर उसका मुक़ाबला फ़ाइनल में भारत की महिला क्रिकेट टीम से होगा।
इस वक़्त भारतीय टीम का हौसला बुलंद है और सभी को पूरी उम्मीद है कि इस बार महिला एशिया कप टी-20 2024 भी भारतीय टीम ही जीतेगी।